Header Ads

इस राजस्थानी फिल्म का मुहूर्त होगा आज

निर्माता भैरोंसिंह गुर्जर व निर्देशक शिरीष कुमार बना रहे हैं ‘बाबो भात भर्यो गुर्जरी को’







जयपुर। राजस्थानी फिल्म ‘बाबो भात भर्यो गुर्जरी को’ का मुहूर्त नरैना के दादू द्वारा में आचार्य गोपाल दासजी महाराज के सानिध्य में 17 मई को सुबह 9:15 बजे होगा। दादू संप्रदाय के गुरु गणेशदासजी महाराज के शिष्य विजयराम दासजी महाराज की लीलाओं पर आधारित गुर्जर अणची मां प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग 18 मई से झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में होगी। विजयराम दासजी महाराज शेखावाटी आंचल में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं।

फिल्म के निर्माता पूर्व विधायक व अभिनेता भैरोंसिंह गुर्जर हैं। शिरीष कुमार ने निर्देशन के साथ ही और भी कई जिम्मेदारियां संभाली हैं। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। गाने लिखे हैं और साथ ही संगीत भी दिया है। शोध कार्य तारा चंद मीणा ने किया है। सह निर्देशक अभिनव शर्मा हैं तथा डीओपी लक्ष्मण मोरे होंगे। आॅडियो श्री विजयराम सेवा समिति, श्रीमाधोपुर द्वारा किया जाएगा।

फिल्म में सुरेश मीणा किशोरपुरा, श्याम यादव भूंडरूं, संजय सैनी, आनंद पीपराली, रामदास महाराज, मुरारी शुक्ला, शंकर सैन, मनोज हरदयालपुरा, सुमित शर्मा, विजय सिंह राठौड़, वंदना राणे, रचना पांडे, नीलम मिश्रा, सुमन चांडक व अभिलाषा रणवा महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.