Header Ads

राजस्थानी फिल्म फौजी की फैमिली पर गोष्ठी

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से फिल्म के कलाकारों का किया गया सम्मान
 परलीका - हनुमानगढ. अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से सोनी सदन में नई राजस्थानी पारिवारिक हास्य फि ल्म फौजी की फैमिली पर गोष्ठी आयोजित की गई। फिल्म में कासी की भूमिका निभाने वाले प्रकाश गांधी कोवरिष्ठ राजस्थानी कथाकार मेहरचंद धामू, रामस्वरूप किसान तथा डॉ. सत्यनारायण ने शॉल ओढ़ाकर तथा राजस्थानी भाषा की साहित्यिक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। कथाकार रामस्वरूप किसान ने कहा कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति महान है। राजस्थानी माटी से उपजे कलाकार ही इसकी सही छवि दुनिया के समक्ष रखने में सक्षम हैं। विनोद स्वामी ने फिल्म को साक्षरता के वातावरण निर्माण के लिए गांव-गांव और गली-गली में प्रदर्शित किए जाने की आवश्यकता जताई। फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले धर्मपाल ढाका व नन्दलाल सोनी तथा फिल्म के लेखक रामदास बरवाळी का भी अभिनंदन किया गया। प्रगतिशील किसान लालसिंह बेनीवाल, चुन्नीलाल सोनी, सरजीत पाल स्वामी, गौतम गोविंदा, बसंत राजस्थानी, रघुवीर सहारण तथा रुणेचा नाई ने भी विचार रखे।
दैनिक भास्कर से साभार

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.